भजन सम्राट विनोद अग्रवाल की भजन संध्या एक श्याम मुरली वाले के नाम को लेकर समूचे अंचल में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कडी में गुरूवार को राधाकृष्ण बिहारी मंदिर (पैलेस गार्डन) से प्रचार रथ को समाजसेवी प्रकाश पडियार एवं राधाकृष्ण मंदिर के महंत मनीष बैरागी ने प्रात: हरी झंडी दिखाकर बिदा किया।
प्रचार रथ को हरी झंडी बताकर किया रवाना
सुदामा मंडल के राजेन्द्र शर्मा, नीरज राठौर, कमलेश जायसवाल, अब्बुदादा, राकेश झरबडे सहित बडी संख्या में लोगों ने रथ को बिदाई दी। समिति के अजय रामावत के अनुसार 13 फ रवरी को उत्कृष्ठ मैदान पर विनोद अग्रवाल की भजन संध्या में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रण दिया जाकर उन्हें सायंकाल साढे 7 बजे भजन संध्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया जा रहा है।
दिनभर में मंदिर में दर्शन और शाम को भजन
सुदामा मंडल के नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 फ रवरी को प्रात: साढे पांच बजे पश्चिम एक्सप्रेस से विनोदजी का मेघनगर रेल्वे स्टेशन पर आगमन होगा। इसके बाद झाबुआ के लिये प्रस्थान करेगें। प्रात: 10 बजे श्री गोवर्धननाथ मंदिर में दर्शनार्थ जायेगें वही 10.30 बजे राधाकृष्ण सरकार मंदिर में दर्शन के पश्चात प्रात: 11 बजे पवित्र तीर्थ स्थल देवझिरी में जाकर भगवान संकट मोचन महादेव के दर्शन करेगें। सायंकाल साढे 7 बजे एक शाम मुरली वाले के नाम क्रार्यक्रम में अपनी चुनिंदा एवं ख्याति प्राप्त भजनों की संगीतमय प्रस्तुतिया देगें। 14 फ रवरी को प्रात: वाहन द्वारा बदनावद के लिये प्रस्थान करेगें।