रेलिक रिपोर्टर, छतरपुर.
प्रषासन एवं जनता के बीच धुरी का कार्य करने बाला पत्रकार संगठन कलम तक सीमीत नही रहेगा, हमें प्रदेष के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा, उनके अधिकारों एवं समस्याओं तथा प्राकृति आपदाओं में साथ ही निभाना है , इस मिषन के साथ गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब समपूर्ण मध्य प्रदेष में कार्य करेगा । हमारा प्रयास रहेगा कि हम आम आदमी तक पहुच कर उनकी समस्याओं को समझे।
उपरोक्त विचार गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेषाध्यक्ष संतोष गंगेले ने गत दिवस प्रांतीय समिति की बैठक में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए विचार रखे। एक ज्ञापन पत्र के माध्य से सरकार तक भेजने के बाद प्रेस से कहीं । उन्होने कहा कि मध्य प्रदेष के 51 जिलों में संगठन पत्रकारों को जोड़ कर उनकी समस्याएं हल करायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की पत्रकारों को अपने चरित्र की हिफाजत करने निष्पक्ष कलम चलाना चाहिए, बर्तमान में सैकड़ो ऐसे पत्रकार समाज में आ गए है जो किसी भी समाचार पत्र की एजेंसी ले कर पत्रकार बन जाते है जबकि उन्हें समाचार लिखने या समाचार कबर करने का अंदाज ही नहीं होता। गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रदेश का एक ऐसा संगठन बनेगा जिसमे धन एकत्रत करने का कोई काम ही नहीं है। इस संगठन में भीड़ नहीं कर्मयोगी पत्रकारों की आवश्यकता है। प्रदेश का अंदर पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा करने की बजाय पत्रकारों की मदद की जाबें ,पीड़ित परेशान पत्रकारों के परिवारो की सूची बनाई जा कर उन्हें सरकारी व कानूनी मदद दिलाई जाबे।