Type Here to Get Search Results !

नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने जीता स्वर्ण पदक

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.

मध्य प्रदेश मार्शल आर्ट फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र के नासिक में (25 से 28 फरवरी 2015 तक) आयोजित 25वीं सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप के फायनल में मेजबान महाराष्ट्र को 45-28 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया और मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया।

  नेशनल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश ने जीता स्वर्ण पदक नासिक में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश फेंसिंग खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण पदक
प्रतियोगिता के सेमीफायनल में मध्यप्रदेश ने पंजाब को हराया तथा फायनल में महाराष्ट्र को शिकस्त देकर ओवरआल देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नासिक में आयोजित तलवारबाजी की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ईपी टीम इवेन्ट में अकादमी के फेंसिंग खिलाड़ी अमरदीप बसेड़िया, हिमालय विश्वकर्मा, अमित सिंह गुसाई एवं उत्कर्ष दीप सिंह ने स्वर्ण पदक अर्जित किया।
 प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि मध्यप्रदेश फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लेस एसएससीबी (आर्मी) को हराकर क्वार्टर फायनल तक ही नहीं पहुंचने दिया और मध्यप्रदेश का दबदबा बनाए रखा। प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के करीब आठ सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। अकादमी के खिलाड़ियों ने फेंसिंग प्रशिक्षक भूपेंन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में चैम्पियनशिप में भागीदारी की।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.