Type Here to Get Search Results !

किसान भगवान का स्वरूप: राज्यमंत्री राममूर्ति

पांच दिवसीय किसान मेले का समापन 

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर।  

राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि किसान भगवान का स्वरूप होते हैं। वह रामगंगा के तट ढाई घाट पर कृषि विभाग द्वारा मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने कहा कि किसान मनुष्यों के पालन पोषण के लिए अन्न उपजाता है, दिन रात कड़ी मेहनत करके देश को आगे बढ़ाता है। उन्होने कहा कि किसानों के उत्थान व मान सम्मान के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। प्रदेश सरकार प्रगतिशील किसानों के विदेश भ्रमण के लिए भी योजना तैयार कर रही है। 

किसान भगवान का स्वरूप: राज्यमंत्री राममूर्ति
इससे पूर्व कृषि वैज्ञानिक डा.एनबी सिंह ने कृषकों को रबी फसल के बेहतर उत्पादन के सरल तरीके बताए। डा.एसके वर्मा ने किसानों को उद्यान से संबंधित जानकारियां दीं। डा.एनपी गुप्ता ने कृषकों को जैविक कृषि एवं जैविक खाद की जानकारी दी। सहायक गन्ना निदेशक डा.पीके कपिल ने किसानों को गन्ने की विभिन्न प्रजातियों के बारे में बताया। डा.सीपी गुप्ता ने किसानों को सब्जियों के पैदावार की जानकारी दी। मेले में पांच दिन तक किसानों को जागरूक करने एवं प्रशिक्षण देने वाले सरकारी व गैर सरकारी संगठनो को पुरस्कृत किया गया। इनमें भावना सेवा संस्थान को सर्वोत्तम पुरस्कार, बेसिक शिक्षा परिषद एवं ग्लोबल बेलफेयर एजूकेशन सोसाइटी को प्रथम पुरस्कार, शाहजहांपुर दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ व जागृति शोध एवं सेवा संस्थान को द्वितीय पुरस्कार, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं दयाल फर्टिलाइजर ग्रुप मेरठ को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। मेले के सफल आयोजन के लिए डा.एलबी सिंह, डा.एनपी गुप्ता, डा.पीके कपिल, डा.केएम सिंह, खुशबू सक्सेना, बीएन त्रिपाठी, राहुल पांडेय, मनोज यादव, रंजीत सिंह आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर एसडीएम जंगबहादुर यादव, पूर्व विधायक दल सिंह यादव, खुटार ब्लाक प्रमुख मनोज त्रिवेदी, फेनी गुप्ता, फकीरे लाल वर्मा, विजेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन डा.सुरेश चंद्र मिश्र ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.