रामबिहारी पांडे, सीधी.
अंतरराज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह से बरामद मोटर सायकलों में से दो मोटर सायकिलें पिछले दो माह पूर्व रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। जिनके संबंध में आज तक सुराग नहीं लगा। हालांकि, पुलिस ने चोरी गई मोटर सायकलों की एफआईआर कर अपने बचाव का पूरा इंतजाम कर लिया है, लेकिन यह बातें उभरने लगी हैं कि आखिर जो मोटर सायकिलें बरामद हुई थी और वह कोतवाली परिसर से चोरी चली जाएं तो यह अपने आप में संगीन मामला होगा। इसका जवाब पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी नहीं है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरंभ की छानबीन
एक माह बीतने के बाद भी नहीं मिला सुराग
जब्तशुदा वाहन न्यायालय के आदेश पर पुलिस की ही सुपुर्दगी में होते हैं, जिनको न्यायालय कभी भी तलब कर सकता है। हालांकि, बाइकों के चोरी जाने के बाद बची हुई बाइकों को बहुत व्यवस्थित बांध कर ताले के अंदर रखा गया है, लेकिन जो होना था वो तो हो ही गया।
गौरतलब होगा कि, एक माह पूर्व संभागीय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली थी। जब सीधी शहर से चोरी गर्इं 18 मोटर साइकिलें एक साथ बरामद की थी। मजे की बात यही रही कि, सारी मोटर साइकिले ऐसे बरामद की गई, मानो किसी के पास नहीं बल्कि सड़क किनारे खड़ी थी। वैसे भी कोतवाली परिसर में क्लोज सर्किट कैमरा लगा हुआ है जहां बाहर से अंदर तक की गतिविधियां रिकार्ड है फिर भी दोनो मोटर सायकिलों की बरामदगी न होना यह रहस्य है। चोरी की मोटर सायकिलें सैकड़ो की तादाद में कोतवाली परिसर में थी, जिनके मामले न्यायालय में विचाराधीन है। एमपी 18 एम 8847 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स व एक डिस्कवर बिना नम्बर की दो वाहन पिछले एक माह पूर्व कोतवाली परिसर से चोरी हुए है।
हां, सच है दो मोटर साईकिलें चोरी हो गई
हां कोतवाली परिसर से दो मोटर सायकिलें एक माह पूर्व चोरी हुई जिसके संबंध में कार्यवाई कर ली गई है। अभी हम बाहर हैं आने पर जानकारी बता सकते हैं।
अनिल उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी, सीधी
सीधी कोतवाली से गायब हो गईं जप्त मोटर सायकिलें
फ़रवरी 13, 2015
0
Tags