Type Here to Get Search Results !

आजाद चौक में देर रात तक गूंजे देश भक्ति के तराने

रेलिक रिपोर्टर, थांदला/ झाबुआ.

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के 84वें बलिदान दिवस पर 27 फ रवरी की शाम नगर के आजाद चौक चौराहे पर एक शाम आजाद के नाम देश भक्ति गीतों की श्रृंखला आयोजित की गई। 

नगर में निक ला मशाल जुलूस
नगर में निकला मशाल जुलूस
संगीतमय इस संध्या का आयोजन तहसील पत्रकार संघ द्वारा किया गया। देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत गीतों को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रोतागण जमे रहे व तालियों की गडगडाहट से कलाकारों का उत्साह वर्धन करते रहे। भजन संध्या के पूर्व तहसील पत्रकार संघ के स्थानीय कार्यालय पर स्थापित आजाद प्रतिमा से विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस समाजसेवी नवसिंह बारिया के नेतृत्व में बडी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। जुलूस में क्षेत्र के पत्रकार व नागरीकगण भी शामिल हुए। जुलूस मार्ग में विद्यार्थी आजाद अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे। मशाल जुलूस दशहरा मैदान, आफिसर कॉलोनी, नपं. चौराह, अस्पतला चौराहे, जवाहर मार्ग होते हुवे आजाद चौक पहुंचा जहां बडी संख्या में उपस्थित नागरीकों ने मशाल जुलूस का स्वागत किया। 

गीतों की प्रस्तुति देते कलाकार
गीतों की प्रस्तुति देते कलाकार
पश्चात कार्यक्रम के अतिथि दाउदी बोहरा समाज के आमिल शेख जुझर भाई, नपा. उपाध्यक्ष संगीता सोनी, अनुविभागीय अधिकारी आरएस मंडलोई, एसडीओपी एनएस रावत, नायब तहसीलदार नितिन चौहान द्वारा मां सरस्वती व आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंम किया। तहसील पत्रकार संघ की और से वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट, सुरेन्द कांक रिया, राजु चोरडिया, क मलेश एस जैन, तहसील पत्रकार अध्यक्ष मुकश अहिरवार, संमकी तलेरा, क मलेश तलेरा, गजेन्द्र चौहान, शाहिद खान, रितेश गुप्ता, संवलिया सोलंकी, सुरेश व्यास, माणक लाल जैन, पवन नाहर आदि ने अतिथियों व क लाकारों का पुष्प माल्याओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में आजाद की जन्म भूमि से कार्मभूमि तक की यात्रा करने वाले गांधीवादी क वी बिहारीलाल वैद्य का भी स्वागत किया गया। हाल ही में माछलीया घाट में हुई बस दुर्घटना के दर्दनाक पहलुओं पर साहित्यकार डॉ. सीमा शाहजी ने क विता पाठ किया। संचालन कुंदन अरोरा ने किया। आभार क मलेश तलेरा ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.