रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
स्वाइन फ्लू के प्रभाव से इलाज के उपरान्त स्वस्थ्य होकर लौटी जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कलेक्ट्रेट में बैठकर जनसमस्यायें सुनी।
कार्यभार संभला, विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ दिए निर्देश
जिलाधिकारी शुभ्रासक्सेना ने मुख्य विकास अधिकारी सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों से विभिन्न विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं उनकी प्रगति के विषय में जानकारी की। जिलाधिकारी ने अपरजिलाधिकारी (प्रशासन) से माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टर की चल रही परीक्षा के विषय में जानकारी की और परीक्षा को नकल विहीन, स्वस्थ परीक्षा प्रणाली के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि प्रमुख परीक्षा पेपर के दिनों को अतिरिक्त अधिकारियों की डियूटी लगाकर आकस्मिक चेंकिंग करायी जाये। यदि कोई परीक्षा केन्द्र नकल कराते हुये पाया जाये या अन्य कोई नकल कराते पाया जाये तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाये।
स्वाइन फ्लू मुक्त होकर काम पर लौटी डीएम शुभ्रा सक्सेना
फ़रवरी 25, 2015
0