Type Here to Get Search Results !

भाजपा नेताओं ने 63.75 लाख के कार्यो का किया भूमिपूजन

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.

नगरपालिका परिषद ने सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय के लक्ष्य को सामने रखकर नगर के सभी 18 वार्डो में विकास कार्यो की श्रृंखला शुरू कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुसार झाबुआ नगर को एक आयडियल नगर बनाने के लिये पूरी परिषद बिना किसी भेदभाव के हर वार्डो के विकास के लिये बनाई गई योजनाओं को अमली जामा पहनाने में जुट गई है। 

 भाजपा नेताओं ने 63.75 लाख के कार्यो का किया भूमिपूजन यह विचार वार्ड क्रमांक-1 में राजवाडा से सर्कीट हाउस तक सडक के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल ने व्यक्त किए। नपा द्वारा शुक्रवार को वार्ड 1, 8, 5 एवं 6 में डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन एवं शुभारंभ किया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भूमि पूजन संबंधित कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 1 में राजवाडा से सर्किट हाउस तक सडक डामरीकरण जिसकी लागत 22.24 लाख है, वार्ड 8 नेहरू मार्ग डीआरपी लाईन चौराहे से कालिका माता मंदिर तक 29.65 लाख की लागत के डामरीकरण का कार्य तथा वार्ड 5 एवं 6 सरदार भगतसिंह मार्ग में सुनील संघवी के घर से महक ब्यूटी पार्लर तक 11.86 लाख की लागत से सडक डामरी करण कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस प्रकार कुल 63.75 लाख की लागत के कार्यो का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किये गये है। भूमि पूजन के अवसर पर भंडार अध्यक्ष विजय नायर, पार्षदगण संगीता पंवार, सुनील शर्मा, जाकीर कुरेशी, धुमा डामोर, अविनाश डोडियार, लाखनसिंह सोलंकी, जमुना वाखला, सईदुल्लाखान, रशीद कुरेशी, लता डाबी, ठेकेदार मनोहर भंडारी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, सीएमओ एमआर निंगवाल, इंजिनियर निलेश पंचोली, किरण शर्मा सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.