रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
विगत
दिनों नगर पंचायत परिषद थांदला में 26 नवंबर 14 को नप उपाध्यक्ष संगीता
सोनी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के तारतम्य में आयोजित विशेष
सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे द्वारा भाजपा पार्षदों एवं नपं
अध्यक्ष को अनुपस्थित रहने के लिये पार्टी व्हीप जारी करके निर्देशित किया
था कि पार्टी अनुशासन के तहत नपं उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये
अविश्वास प्रस्ताव के समय अनुपस्थित रहे।
इसके बाद भी नगर परिषद अध्यक्षा
सुनिता पूनमचंद वसावा के साथ ही पार्षद माया सचिन सोलंकी, आशुका क मलेश
लोढा, अर्जुन सोनी एवं सुनिता नटवर पंवार ने पार्टी व्हीप का उल्लंघन किया।
भाजपा अध्यक्ष दुबे ने नगर परिषद अध्यक्ष एवं चारों पार्षदों को 19
दिसंबर 14 को इस अनुशासनहिनता के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी करके
उनसे प्रत्युत्तर चाहा था। उक्त कारण बताओं सूचना पत्र पर संबंधितों द्वारा
जो प्रत्युत्तर प्रस्तुत किए गये उनसे पार्टी संतुष्ट नही होने से दुबे
द्वारा नपं अध्यक्ष सहित चार पार्षदों को भारतीय जनता पार्टी से आगामी 6
वर्ष के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। मीडिया
प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार भाजपा अध्यक्ष द्वारा नपं अध्यक्ष एवं
चारों पार्षदों के पार्टी से निष्कासन के लिये प्रदेश भाजपा की अनुशासन
समिति को इसकी पुष्टी एवं पार्टी से निष्कासन की कार्यवाही के लिये
प्रस्ताव प्रेषित कर दिये है।