Type Here to Get Search Results !

मेगा लोक अदालत में बैंक के 148 प्रकरणों का निराकरण

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.

मप्र उच्च न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश भरत पी. माहेश्वरी के निर्देशानुसार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ परिसर में 14 फरवरी को आयोजित मेगा लोक अदालत सहकारिता खंडपीठ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ एवं बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियों के जिले के 79 प्रकरणों में 5.96 लाख ब्याज राशि में छूट देकर 7.23 लाख राशि वसूल की। 

किसान को निराकरण पत्र सौंपते न्यायाधीश
किसान को निराकरण पत्र सौंपते न्यायाधीश
आलीराजपुर जिले के 69 प्रकरणो में 4.05 लाख राशि की छूट देकर 10.38 लाख राशि वसूल कर कुल 148 प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत सहकारिता खंडपीठ में उपायुक्त सहकारिता बबलू सातनकर, सुलहकर्ता सदस्य यशवंत भंडारी, मनोज मेहता एडवोकेट एवं खंडपीठ आलीराजपुर के पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश वर्ग-1 जेसी राठौर, सुलहकर्ता अजय गेहलोत, राजेश वाघेला एडव्होकेट आलीराजपुर द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों का समझौता कर निराकरण किया गया। झाबुआ लोक अदालत के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी विजयसिंह कुर्मी वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं आलीराजपुर के प्रस्तुतकर्ता जीएल सोलंकी नोडल अधिकारी द्वारा बैंक एवं संस्थाओं के किसानों के प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत में प्रकरणों के समझौते में उपायुक्त सहकारिता कार्यालय के कैलाश मुवेल एवं बैंक प्रभारी राजेश राठौर उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.