रेलिक रिपोर्टर्र, बामनिया, झाबुआ.
पश्चिम रेल्वे के दिल्ली -मुम्बई मुख्य रेल मार्ग पर रतलाम-दाहोद रेलखंड के अमरगढ रेल्वे स्टेशन पर मानवरहित रेल फ ाटक से गुजरते समय 14 मवेशी रतलाम की ओर आ रही एक्सप्रेस पैसेजर ट्रेन की चपेट में आ गए । ट्रेन की चपेट में आने से 10 गाय और 1 बकरी की मौत हो गई। जबकि 2 गायें गंभीर रूप से घायल हो गई।
रतलाम-दाहोद रेलखंड के
अमरगढ रेल्वे स्टेशन पर मानवरहित रेल फटक पर 14 मवेशी रतलाम की ओर आ रही
एक्सप्रेस पैसेजर ट्रेन की चपेट में आए
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर से ब्रांदा की ओर जाने वाली पैंसेजर एक्सप्रेस ट्रेन 15 फ रवरी की दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनिट पर अमरगढ रेल स्टेशन से गुजर रही थी कि अमरगढ-पंचपिपलिया रेल्वे ट्रेक पर बने मानवरहित रेल फाटक पर मवेशियों का एक झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से मृत मवेशियों के शव के चिथडे दूर-दूर तक रेल्वे ट्रेक पर फेल गए। घटनास्थल पर बडी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। बामनिया पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।
हमेशा हादसों की बनी रहती है आशंका
अमरगढ रेल्वे स्टेशन पर दो प्लेट फर्म होने के बावजूद एक प्लेट फर्म से दूसरे प्लेट फर्म तक आने-जाने के लिए रेल्वे का पैदल पुल नहीं बना हुआ है जिस कारण से यात्रियों को मजबूरी में रेल पटरियां पार करके ही आना-जाना पडता है। रेल्वे स्टेशन के दूसरी ओर बसे ग्राम गलबाखोरी, रत्नाली आदि ग्रामों के ग्रामीणों के लिए भी अमरगढ ग्राम या मुख्य सडक पर आने के लिए मजबूरी में रेल पटरियां ही पार करना पडती है। मानवरहित रेल फटक होने से इस रेल फटक पर अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने इस रेल फटक को आरंभ किए जाने की मांग रेल प्रशासन से की है। साथ ही लंबे समय से चली आ रही पैदल पुल की मांग भी पूरी करने की मांग की गई है।
लिखित में मांग करें तो बनेगा पैदल पुल
जहां तक मानवरहित फ ाटक को मानवसहित फ ाटक किए जाने की बात है, इस मामले में विभाग रेल फ ाटक से गुजरने वाले वाहनों या आम लोगों की आवाजाही का निर्धारण देखकर करता है। रेल फाटक को आरंभ किए जाने एवं रेल्वे स्टेशन पर पैदल पुल बनाए जाने की मांग लिखित में रेल्वे कार्यालय तक भेजे तो सुविधाऐं मिल सकती है।
-जितेन्द्र कुमार जयंत, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, परे रतलाम
14 मवेशी ट्रेन की चपेट में आये, 11 मृत, 2 घायल
फ़रवरी 15, 2015
0
Tags