रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
होली
का त्यौहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए बुधवार को सीओ सिटी राजेश्वर
सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट केके द्विवेदी ने आरसी मिशन थाने में सभ्रांत
नागरिकों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी एनडी पाठक, किशोर
गुप्ता, रामसनेही राठौर, संजीव गुप्ता, संजय मिश्र, पुल्लू दीक्षित, लल्ला
सिंह, अब्दुल हई, जाहिद हुसैन, राशिद कुरैशी आदि मौजूद रहे। इस दौरान
अफसरों ने शांति व सौहार्द से होली मनाने की अपील करते हुए कहा कि होली
दोपहर 12 बजे तक ही खेलें। क्योंकि उस दिन जुमा है और दोपहर में नमाज का
वक्त होता है। जिस पर कई लोगों ने कहा कि होली 12 बजे तक समापन कर पाना
संभव नहीं हैै। इस दौरान व्यापारी नेता किशोर गुप्ता ने सुझाव रखा कि होली
के पूर्व चार मार्च को निकलने वाले पुलिस के फ्लैग मार्च के साथ
हिंदू-मुस्लिम भाई सद्भाव रैली भी निकालें।
दोपहर 12 बजे तक ही खेलें होली
फ़रवरी 25, 2015
0