रेलिक रिपोर्टर, जामली/पेटलावद/झाबुआ.
आयुष
विभाग पेटलावद तहसील द्वारा ग्राम बनी में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर
का आयोजन किया गया। शिविर में 109 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में
सर्दी-जुकाम, खांसी एवं अन्य रोगो की नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई।
स्वाइन फ्लू से बचाव के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। शिविर में
डॉ संजय पाटीदार पेटलावद, राकेश बोरिया बनी, अनिल मेहता जामली, नाथूलाल
दूधी, कोमलसिंह गामड़ बोलासा, पे्रमसिंह पेटलावद, महिला स्वास्थ्य
कार्यकर्ता सुरेना एवं अनिता उपस्थित थे। दवाई वितरण जगन्नाथ पाटीदार
द्वारा की गई।
आयुष चिकित्सा शिविर में 109 मरीजों का उपचार
फ़रवरी 14, 2015
0
Tags