गणतन्त्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने सम्बन्धी तैयारी बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन एमएन उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एपीसिह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश सिंह यादव, उपजिलाधिकारी पुवायां लाल बहादुर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीके सोनकर, डा. ओरी लाल, चन्द्रवीर गंगू, कैप्टन एलडी शुक्ला, उद्यमी वेद प्रकाश, शरद वीर राही, रामनाथ बघेला, इम्तियाज अली, इन्दू अजनवी, इकबाल सहित विभगाीय अधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।