Type Here to Get Search Results !

हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर. 
 
गणतन्त्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने सम्बन्धी तैयारी बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन एमएन उपाध्याय की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई।


हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवसबैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्व को और अधिक भव्यता के साथ मनाया जायेगा। इसके साथ ही सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहूत देने वाले इस जनपद के अमर सपूतों को आने वाली पीढ़ी भी सम्मान के साथ याद कर सके, इसके लिए विभिन्न विद्यालयों में स्वाधीनता संग्राम में शाहजहांपुर का योगदान सम्बन्धी निबन्ध तथा वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एपीसिह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमेश सिंह यादव, उपजिलाधिकारी पुवायां लाल बहादुर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीके सोनकर, डा. ओरी लाल, चन्द्रवीर गंगू, कैप्टन एलडी शुक्ला, उद्यमी वेद प्रकाश, शरद वीर राही, रामनाथ बघेला, इम्तियाज अली, इन्दू अजनवी, इकबाल सहित विभगाीय अधिकारी व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.