रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
ईद
मिलाद-उन-नबी के त्योहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक
एसडीएम डीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें एसडीओपी गिरीश
बोहरे, तहसीलदार एसएल शाक्या, टीआई महेन्द्रसिंह मीणा, नायब तहसीलदार आरएस
यादव सहित शांति समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी
कर्मचारी थे।
मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद आमिर ने जानकारी दी
कि चार जनवरी को ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस काजी मोहल्ले से शुरू होगा तथा
जामा मस्जिद में सीरते पाक का जलसा रात के समय आयोजित होगा। एसडीएम ने
नपाधिकारी भैयालाल सिंह को आवश्यक व्यवस्थाएं साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था आदि
कराने के निर्देश दिए। साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार
पूर्णत: प्रतिबंधित होने की जानकारी देकर उसका पालन कराने के लिए संबधितों
को कहा। शांति समिति की बैठक में नपाध्यक्ष प्रतिनिधी मलखानसिंह जाट,
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश ताम्रकार, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष
मोहम्मद आमिर, भगवानसिंह ठाकुर, अख्तर लाला, पं. नेतीशरण भार्गव, पं.
मोतीलाल शर्मा, पार्षद मुन्ना अली दाना, कमल साहू, रमजान अली, अकरम हुसैन,
गुलाब रजक, दीपक जैन झंकार, राकेश भार्गव, सलीम तन्हा, रिजवान खां, अस्सू
खां, उवैश खां, युवराज अग्रवाल, अबरार खां, जाहिद खान, शोभाराम नगरिया,
बबलू यादव थे।
शांति समिति की बैठक में ईद मिलाद-उन-नबी को लेकर चर्चा
जनवरी 03, 2015
0
Tags