रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
क्षेत्र में चल रही शीतलहर के कारण शनिवार की सुबह दस बजे तक घना कोहरा छाए रहने से वाहनों की गति पर विराम लगा, वहीं आवागमन में बाधाओं के चलते कई वाहन चालकों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर कोहरा छटने का इंतजार किया।
सुबह दस बजे तक छाया रहा कोहरा, वाहनों के आवागमन में आई बाधा
बावजूद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन फार्म जमा करने को लेकर प्रत्याशियों ने कोहरे व शीतलहर की परवाह किए बिना राजनीती की गर्माहट में अपने नाम निर्देशन फार्म अपने अपने सेंटर पर व जनपद सदस्य के तहसील परिसर में जमा करने के लिए भीड़ दिखलाई दी। यहां पर पहले दावेदारों ने अलाव तापा, उसके बाद ही फार्म जमा किए।
पहले अलाव तापा, फिर जमा किए नाम निर्देशन आवेदन
जनवरी 03, 2015
0
Tags