रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
अखिल
भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अनूठा
प्रयोग किया गया है। अभाविप के छात्रों ने उनके जन्मदिन को नशा उन्मूलन के
रूप में मनाने का फैसला लेते हुए शपथ ली और पूरे साल नशा मुक्ति के लिए
जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया।
स्वामी विवेकानंद की जयंती के
उपलक्ष्य में अभाविप के प्रदेश सह मंत्री सौरभ सोमवंशी के नेतृत्व में
सैकड़ों छात्र टाउनहाल में शहीद प्रतिमाओं के पास एकत्र हुए। इस अवसर पर
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामजी अवस्थी ने कहा कि युवाओं में नशे की लत देश
के लिए बड़ा संकट है। नगर मंत्री सुबोध प्रताप सिंह ने कहा कि विवेकानंद ने
भारत को विश्वगुरू बनाने का जो सपना देखा था, उस सपने को पूर्ण करने के
लिए युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प लेना होगा और सभी युवाओं को विवेकानंद
के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना होगा। इस अवसर पर छात्रों ने नशा
मुक्त, पर्यावरण युक्त स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लिया।
स्वामी जी की जयंती पर अभाविप ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
जनवरी 13, 2015
0