रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
जेसीआई
शाहजहांपुर ने नए साल का स्वागत मानस सेवा के साथ किया। नित्य सेवा परमो
धर्म: की तर्ज पर जेसीआई के पदाधिकारियों ने जिला कारागार में बंदियों के
बीच कंबल, गर्म कपड़ों का वितरण किया। कड़ाके की सर्दी में बंदियों ने गर्म
कपडे पाकर सभी का धन्यवाद दिया।
सामाजिक संस्था जेसीआई शाहजहांपुर के
अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में सभी पदाधिकारीयों ने जिला जेल में बंद
कैदियों के बीच कम्बल व गर्म कपड़ों का वितरण कर सर्दी में राहत देने का
कार्य किया। इस असवर पर पुरुष व महिला कैदियों को कंबल, स्वेटर देने के साथ
महिला कैदियों के बच्चो को भी गर्म कपडे दान किए गए। ऐसी कड़ाके की सर्दी
में गर्म कपडे व कंबल पाकर कैदी ख़ुशी से झूम उठे और संस्था के लोगो को
धन्यवाद दिया। जेसी मुकेश अग्रवाल इसके संयोजक रहे। इस कार्य की जेल
अधीक्षक सोहन लाल गुप्ता ने प्रशंसा की। इस मौके पर भुवन बंसल, प्रयंक,
जितेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, दिनेश दीक्षित, हरिओम गुप्ता, पुनीत रस्तोगी,
रचित गर्ग, संदीप साहनी, अंजू गुप्ता, दीपा सहाय, अनू मिश्रा समेत अन्य लोग
उपस्थित रहे।
जेसीआई ने कैदियों को बांटे कंबल और गर्म कपडे
जनवरी 02, 2015
0