Type Here to Get Search Results !

किन्नर मेयर को एसी कार नहीं, छोटा हाथी चाहिए

शिखा दास, रायपुर.
 
लाल बत्ती वाली एसी कार और सुख-सुविधाओं के लिए लालायित रहने वाले नेताओं को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की मेयर बनी किन्नर मधु ने आइना दिखा दिया है। मेयर को मिलने वाली लालबत्ती वाली एसी कार को ठुकरा कर छोटा हाथी (टाटा मैजिक) की मांग की है।


 किन्नर मेयर को एसी कार नहीं, छोटा हाथी चाहिए
लालबत्ती के पीछे भागने वाले नेताओं को छत्तीसगढ़ के पहले किन्नर मेयर ने दिखाया आइना

गौरतलब होगा कि, रायगढ़ की मेयर चुनी गई किन्नर को सरकार की ओर से एसी कार उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें चलने से मेयर मधु ने मना कर दिया है। एसी कार न लेने पीछे मेयर किन्नर मधु ने तर्क दिया कि कुछ वार्डों की गलियां बहुत छोटी हैं, जिससे वहां बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती और ऐसे में सभी इलाके के लोगों से मिलने में परेशानी होती है। खास बात यह भी है कि शहर का मेयर बनते ही कि न्नर मधु ने वहां पर विकास कार्य शुरू करा दिए हैं और पहले से हो रहे विकास कार्यों का लगातार जाएजा ले रही हैं।


 किन्नर मेयर को एसी कार नहीं, छोटा हाथी चाहिए
भाजपा और कांग्रेस को बडे अंतर से हराया है मधु किन्नर ने
छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस की राजनीतिक चतुराई को झटका देते हुए किन्नर मधु ने दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को भारी अंतर से पछाड़ा था। रायगढ़ में हुए मेयर चुनाव में इस बार मधु किन्नर ने 9500 वोटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की थी। मधु किन्नर ने इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी महावीर चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी जेठूराम मनहर को हराया था। गौरतलब होगा कि, देश में पहली बार मध्यप्रदेश की जनता ने किसी किन्नर को अपना विधायक चुना था। शबनम मौसी साल 2000 में सोहागपुर क्षेत्र से विधायक चुनी गई थीं। शबनम मौसी की कहानी पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है। इसके बाद कमला मौसी ने सागर का मेयर का चुनाव जीता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.