Type Here to Get Search Results !

नवी मुंबई नगर पालिका ने बर्बाद कर दिया ग्रीनबेल्ट

बाबू भाई, नवी मुंबई.
 
नवी मुंबई महानगर पालिका का प्यार निजी कंपनियों के प्रति इतना ज्यादा है कि वह इन कंपनियों के लिए न केवल पब्लिक फंड का दुरूपयोग कर रही है बल्कि पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषय के साथ भी जमकर खिलवाड़ कर रही है। विशेष कर रिलायंस जैसी कंपनियों के लिए तो पालिका अधिकारी किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं। 200 करोड़ रूपए की खर्च से तैयार नवी मुंबई का आकर्षण बन चुके ठाणे बेलापुर रोड के किनारे के हरित पट्टे को अब रिलायंस की पार्किंग के लिए चौपट किया जा रहा है।


नवी मुंबई नगर पालिका ने बर्बाद कर दिया ग्रीनबेल्ट
निजी कंपनियों के लिए पब्लिक फंड का दुरूपयोग

वृक्षों का कत्लेआम करके
की गई पार्किंग की व्यवस्था

ज्ञात हो कि ठाणे बेलापुर रोड से सटे 29 करोड़ की लागत से एक सर्विस रोड निर्माण किया गया है। इस रोड का निर्माण भी रिलायंस की सुविधा के लिए किया गया है। इस रोड का निर्माण जिस जमीन पर किया गया है वह जमीन रोड बनाये जाने से पहले एक घने हरित पट्टे के रूप में विकसित थी। मगर एक निजी कंपनी को सुविधा दिलाने के लिए हजारों वृक्षों की बलि आसानी से दे दी गई और नवी मुंबई के सारे पर्यावरणविद खामोशी से तमाशा देखते रहे।
अब इस निजी कंपनी को पार्किंग की सुविधा प्रदान करने के लिए करोड़ों रूपए पालिका द्वारा खर्च किये जा रहे है साथ ही बचे-खुचे हरित पट्टे को भी बड़ी बेरहमी से नष्ट किया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह कि कोई भी नगरसेवक पब्लिक फण्ड की इस बर्बादी और पर्यावरण के इस नुकसान पर अपना मुंह खोलना नहीं चाहता। रिलायंस के पास ठाणे बेलापुर रोड के किनारे सैकड़ों एकड जमीन है। 


नवी मुंबई नगर पालिका ने बर्बाद कर दिया ग्रीनबेल्ट
ऐसे में पालिका अपनी जमीनों को क्यों रिलायंस की पार्किंग के लिए उपलब्ध करा रही है, वह भी हरित पट्टों का विनाश करके, यह अपने आप में एक गंभीर सवाल है। नवी मुंबई के रहिवासी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या अति गंभीर होने के बावजूद पालिका अपने पब्लिक फण्ड का उपयोग उन समस्याओं से निपटने के लिए नहीं कर रही है, मगर अरबपति कंपनी मालिकों पर उसकी विशेष मेहरबानी लगातार जारी है। पालिका के कार्यभार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वर्तमान में वृक्ष प्राधिकरण की जिम्मेदारी शहर अभियंता विभाग को दे दी गई है, ऐसे में अभियांत्रिकी विभाग के रास्ते में पर्यावरण को लेकर जो बाधा थी वह पूरी तरीके से अब उसी के नियंत्रण में हो गई है। यही कारण है कि आसानी के साथ वृक्षों का कत्लेआम किया जा रहा है और सारे लोग खामोशी से तमाशा देख रहे हैं। 
इस सन्दर्भ में नवी मुंबई कांग्रेस के नव नियुक्त जिला सचिव राजीव मिश्रा का कहना है कि आज जब पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी गंभीर है, ऐसे में नवी मुंबई जैसे विकसित शहर में अगर पर्यावरण को इस तरह से चोट पहुंचाया जा रहा हो तो यह एक काफी गंभीर मुद्दा है और कांग्रेस पार्टी पालिका की ओर इसका ध्यान आकर्षित कराएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.