पुरानी रंजिश के कारण बीती शाम काम के बाद घर लौट रहे एक पेंटर को पड़ोस के लोगों ने घेर लिया और तमंचे की बट व नल के हत्थे से उसकी पिटाई कर दी। चीखें सुनकर मां बचाने आई तो हमलावरों ने उसे भी लहूलुहान कर डाला। घायल मां-बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीती शाम करीब सात बजे जब वह काम से लौट रहा था, तो घर के निकट उसे खुशीराम, महेश व रहीस आदि ने घेर लिया। उन लोगों ने तमंचे की बट और नल के हत्थे से उसे पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। उसके चीखने पर मां सुशीला उसे बचाने आई तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया।