रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
फिल्म
पीके के कुछ सीन को लेकर हिंदूवादी संगठनों के आंदोलन के बाद शिवसेना भी
आगे आ गई है। शिवसेना ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए 72 घंटे में
फिल्म का शहर के अम्बा टाकीज में प्रदर्शन बंद कराए जाने की मांग की है।
शिवसेना
के नगर प्रमुख अमन नैयर के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने आज प्रधानमंत्री को
संबोधित ज्ञापन डीएम को देकर कहा कि पीके फिल्म में गलत तरीके से हिंदू
धर्म के देवी देवताओं को दिखाकर मान मार्यादा को तार तार किया गया है। इस
अपराधिक कृत्य के लिए फिल्म के निर्माता निदेशक व एक्टर के खिलाफ राजद्रोह
का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। शिवसैनिकों ने कहा कि विरोध के
बावजूद शहर के अम्बा टाकीज में पीके फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि
72 घंटे में इस फिल्म को टाकीज से नहीं हटाया गया तो शिवसेना टाकीज पर
उग्र आंदोलन करेगी।
शिवसेना ने प्रदर्शन कर पीके बन्द करने डीएम को ज्ञापन सौंपा
जनवरी 03, 2015
0