बुधवार की रात्रि में तेज व गुरूवार के दिन व रात्रि में हल्की बारिश व सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकपां कर रख दिया। किसान वर्षा से प्रसन्न है वहीं अरहर की फसल जो कटने के लिए तैयार खड़ी थी, उसे वर्षा के कारण नुकसान का अनुमान होने से किसान परेशान है। धूप निकलते ही अरहर की फली चटकने से नुकसान होने के इमकान से उनका चैन छिन गया है।
ठंड से बचने के लिए अलाव तापते लोग |
सब्जी पर सर्द हवाओं का असर:-
सब्जी के कछवाड़ों में सर्द मौसम का प्रतिकूल असर पड़ रहा है। टमाटर, सेम, बटरा, बेगन, गोभी के पत्ते कुमला से गए है यदि सर्द हवाए इसी तरह चलती रही तो पाला तुषार लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उद्यान अधिकारी एमएल सेन का कहना है कि यदि पानी कम गिरता तो पाला तुषार का सब्जियों पर खतरा था, लेकिन पानी तेज और अधिक मात्रा में गिरा है। इससे पाला तुषार का खतरा नहीं है, फिर भी सर्द हवाओं से अपनी उपज को बचाने के लिए मेढ़ों पर धुंआ अवश्य करें। सुबह के समय कोहरा व दिन भर सर्द हवाओं व शाम के समय कोहरा छाए रहने से लोग आग का सहारा लेते देखे गए। दुकानदार अपनी दुकानो के सामने अलाव लगाकर तापते नजर आए।