Type Here to Get Search Results !

नववर्ष के उपलक्ष्य में मंगल पाठ का आयोजन

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
 
महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या साध्वी स्वर्ण रेखाजी के सान्निध्य में वृहद मंगल पाठ एव नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय दत्त कालोनी के दत्त मंदिर में आयोजित किया गया। 


श्रद्वालुओं को संबोधित करते साध्वीजी
श्रद्वालुओं को संबोधित करते साध्वीजी
साध्वीश्रीजी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि नववर्ष अतिरेक हर्ष के साथ स्वयं के दर्श कराने आया। मंगल प्रभात की स्वर्णिम घडी में व्यक्ति संकल्पों से खुद को सजाएं। वर्ष बदल जाता है तिथि, कलैंडर सब बदल गए किंतु व्यक्ति की बुरी आदत नही बदली। जब तक स्वंय के दर्शन करके खुद को भरा नही तो जीवन में मंगल का बिछौना नही बिछ सकता। इस अवसर पर रतलाम से आगंतुक सचिन कांसवा ने अपनी भावना रखी, स्थानीय ज्ञानशाला के बच्चों ने कव्वाली प्रस्तुत की। साध्वीश्रीजी ने मंत्रोचारण सहित वृहद मंगल पाठ का श्रवण जनता को करवाया। दाहोद, कतवारा, रतलाम, कालीदेवी, राणापुर, थांदला आदि स्थानो के भााई-बहनो ने इस नववर्ष की महामांगलिक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। झाबुआ तेरापंथ संघ सदस्य इस कार्यक्रम को सुनियोजित बनाने में लगे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.