बाबू भाई, मुंबई.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने ब्लेड से मोबाइल चोरी करनेवाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में जहीर शेख व विजय दावड़े नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इंस्पेक्टर नितिन पाटील ने शुक्रवार को बताया कि दोनों ही आरोपी पेशे से लोडर है और ग्लोबल वेयरहाउस कंपनी में काम करते हैं। इन लोगों का काम है कि प्लेन से आए अलग-अलग सामानों को वेयरहाउस तक पहुंचाया जाए। यहां से फिर अलग-अलग कूरियर कंपनियां अपने-अपने पैकेट उठाती थीं और फिर उन लोगों तक पहुंचाती थीं, जिन्होंने ये सामान मंगाया होता था। लेकिन दोनों आरोपी खड़े प्लेन और वेयरहाउस तक की दूरी के दौरान सामान ले जाते वक्त ब्लेड से किसी पैकेट को काट लेते थे और फिर उसमें रखे मोबाइल को चुरा लेते थे।
पैकेट को इतनी बारीकी से काटा जाता था, कि किसी को पता ही नहीं चलता था। इन लोगों ने दिवाली के दौरान ब्लू डार्ट कूरियर कंपनी के आए पैकेटों से 16 मोबाइल चोरी कर लिए थे। इस संबंध में एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इंस्पेक्टर दिलीप फुलपगारे ने नितिन पाटील व लक्ष्मीकांत सालुंके के साथ मिलकर इस केस की छानबीन की। उन्होंने एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज का भी मुआयना किया और अंदर के स्टॉफ से भी पूछताछ की। इसी में पहले जहीर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया। उससे पूछताछ के बाद फिर उसका साथी विजय दावड़े भी पकड़ा गया।
अब इस बात की छानबीन हो रही है कि इन लोगों ने कुछ और कूरियर कंपनियों व उनके ग्राहकों को तो इस तरह की चपत नहीं लगाई है।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने दबोचा ब्लेड से चोरी करने वाला गैंग
जनवरी 09, 2015
0
Tags