रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
संत निरंकारी मंडल के सत्संग भवन में सत्संग को याचना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महात्मा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मानव को ईश्वर बोध की नितांत आवश्यकता है।
ईश्वर बोध के उपरांत मानव को ज्ञात हो जाता है कि रचनाकार जिसे हम विभिन्न नामों से पुकारते हैं, विविध प्रकार से पूजते हैं वह एक परम अस्तित्व है। इससे मानव के मन में विश्व बंधुत्व का प्रादुर्भाव हो जाता है। उन्होने कहा कि सेवा कभी भी छोटी या बड़ी नहीं होती। उन्होने कहा कि हमेशा निरंकार भाव से मानवता की सेवा करें। इस अवसर पर उमेश रावत, रमेश चंद्र, दिनेश, नंद किशोर, महेश मुखी, हरीओम श्रीवास्तव, रामकरन, संदीप, शिवम, ममता, रानी मिश्रा, सोनी, लक्ष्मी, पुष्पा, शशिबाला आदि सेवादल के लोग मौजूद रहे।
संत निरंकारी मंडल ने मनाया क्षमा याचना दिवस
जनवरी 04, 2015
0