रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
मंगलवार
शाम रातीतलाई माध्यमिक विद्यालय में शॉट सर्कीट की वजह से आग लग गई,
जिससें स्कूल में रखा फ र्नीचर पंखे, कुर्सियां व कई स्कूली किताबें सहित
परीक्षा का रिकार्ड जलकर खाक हो गया।
बताते है की स्कूल से आग की उंची उंची
उठती लपटो को देखकर आस-पास के रहवासियों में हडकंप मच गया और उन्होने
तत्काल स्कूल की प्राचार्या तथा शिक्षिकों को अवगत करवाया। सूचना मिलते ही
मौके पर पुलिस दल एवं अग्निशामक वाहन पहुंचा तथा किसी तरह आस-पास के
रहवासियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। इस बारे में स्कूल की प्राचार्या
ज्योति पाठक ने बताया कि आग से कम्प्युटर, लाईट फि टिंग, चार लकड़ी की
अलमारियां तथा भवन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। परीक्षा विभाग
में रखा रिकार्ड को भी काफ ी नुकसान हुआ है। ज्ञात रहे कि अगले दिन शाला का
वार्षिक उत्सव मनाया जाना था जिसका शुभारंभ बुधवार को किया जाना था, परंतु
स्कूल में हुए हादसे के बाद शाला प्रबंधन समिति के निर्णयानुसार अगली
तारीख तक के लिये स्थगित कर दिया है।
शॉट सर्किट से स्कूल में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा
जनवरी 07, 2015
0