रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
स्थानीय
केशव इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय स्पोर्टस मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि
क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि डा.
गोपाल भूरिया थे। इस अवसर पर अतिथि के समक्ष छात्रों ने मार्चपास्ट किया।
विधायक बिलवाल ने बच्चों को जीवन में खेल के महत्व को बताते हुए उन्हे पढाई
के साथ ही क्रिडा गतिविधियों में भी सहभागी होकर संस्था तथा जिले का नाम
रोशन करने का आव्हान किया। डॉ. भूरिया ने अपने प्रेरक उद्बोधन में खेल एवं
अनुशासन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि खेल का खेल की
भावना से खेला जाना चाहिये। चार दिवसीय खेल समारोह में विभिन्न प्रकार के
खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कबड्डी, वॉलीबाल, टेबल टेनिस,
शंतरंज, खो-खो, क्रिकेट, फु टबाल, रेस आदि का आयोजन होगा। संचालन पूजा शाह
ने किया। आभार ललित मेढा ने माना।
स्पोर्टस मीट का विधायक ने किया शुभारंभ
जनवरी 07, 2015
0