रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
स्थानीय
श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के
अध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की गई। समाजजनों के बीच समाज के
अध्यक्ष पद के लिए रामेश्वर सोनी का नाम मदनलाल सोनी ने प्रस्तावित किया,
जिसका समर्थन गोपाल सोनी द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् निर्वाचन अधिकारी
बाबुलाल खजवानिया व मदनलाल सहदेवड़ा ने सदन को अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य
उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित करने के लिए 15 मिनट का समय दिया, किंतु किसी
अन्य उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित न होने पर रामेश्वर सोनी के निर्विरोध
अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई। इस अवसर पर निवृत्तमान अध्यक्ष
बीएल सोनी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पुष्पहार से स्वागत किया। साथ ही
उपस्थित समाजजनों ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष का पुष्पहार से स्वागत कर हर्ष
व्यक्त किया व बधाई दी।
स्वर्णकार समाज के रामेश्वर बने अध्यक्ष
जनवरी 03, 2015
0
Tags