बस स्टैंड पर यात्री बस आते ही यात्रियों की भीड बस पर लगी |
मकर संक्राती पर भीड़ को नहीं मिल रही बसों में जगह
जनवरी 13, 2015
0
रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
मकर
संक्राति के पर्व पर पवित्र निदयों के घाटों पर डुबकी लगाने के लिए अभी से
लोगों के जत्थे रवाना होने लगे है तथा मकर संक्राति मनाने के लिए दूर दराज
के शहरों में काम धंधा या सर्विस करने वाले भी अपने अपने पैतृक घरों व
ग्रामों को लौट रहे है। नतीजे में यात्री बसों में भारी भीड़ पड़ रही है,
यात्रियों को खड़े खड़े यात्रा करना पड़ रही है। उसके बावजूद भी यात्री बसों
में स्थान नहीं मिलने से यात्रियों को घंटो बसों का इंतजार करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही किराया भी बढ़ा दिया गया है, जिसको लेकर शिकायत करने पर बसों
से उतार दिया जाता है।
Tags