मप्र उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में शासन द्वारा दो पहिया वाहन चालको के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके तारतम्य में प्रदेश भर में विशेष अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक हुई वाहन चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से करीब एक लाख रु पए वसूले जा चुके है।
हेलमेट की रखवाली करता एक बुर्जुग |
चालान के डर से चालकों ने हेलमेट खरीदना शुरू कर दिए है। मौके का लाभ उठाते हुए बेगमगंज में करीब एक दर्जन दुकानें हेलमेट की सज गई है। जहां से अभी तक दौ सौ से ऊपर हेलमेट की बिक्री हो चुकी है। शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के वाहन मालिकों द्वारा बड़ी संख्या में हेलमेट खरीदे जा रहे है। पंचायती चुनाव के चलते चालानी कार्रवाई से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले दो पहिया वाहन चालक भी हेलमेट का उपयोग कर रहे है। तहसील में अपने नाम निर्देशन पत्र की जांच कराने पहुंचे एक बाइक सवार ने अंदर जाने के पूर्व वहां मौजूद एक बुर्जग को एक हेलमेट की निगरानी के लिए बैठा दिया।