Type Here to Get Search Results !

नेशनल गेम्स में पदकों का रिकार्ड बनाएं मप्र के खिलाड़ी

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
 
खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने केरल में 31 जनवरी से 14 फरवरी, 2014 तक होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए की जा रही तैयारियों की आज टीटी नगर स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हॉल में समीक्षा की। उन्होंने पात्रता प्राप्त खेलों में खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण, राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों की व्यवस्थाओं आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की। 


 नेशनल गेम्स में पदकों का रिकार्ड बनाएं मध्यप्रदेश के खिलाड़ी
खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने की राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा

बैठक में खेल मंत्री ने खेल प्रशिक्षकों से रू-ब-रू चर्चा की और राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के बारे में जरूरी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गत राष्ट्रीय खेलों की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश के खिलाड़ी पदक हासिल करें, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों के आने-जाने, ठहरने आदि की व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की।
संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की कार्यवाही से खेल मंत्री को अवगत कराया। खेल संचालक ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में जिन खेलों को शामिल किया गया है उनमें एथलेटिक्स, घुड़सवारी, तीरंदाजी, जूड़ो (पुरूष), बॉक्सिंग, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, हैण्डबॉल (पुरूष), क्याकिंग एवं केनोइंग, रोइंग, शूटिंग, स्कवैश, ताइक्वांडों (महिला), ट्रायथलान, वेटलिफ्टिंग (पुरूष), कुश्ती, वुशु और याटिंग (पुरूष) खेल शामिल है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बैंगलुरू और मुम्बई में राष्ट्रीय शिविर आयोजित किए गए हैं। बैठक में संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान सहित अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.