रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
एसएस
कालेज में स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप से
मनाया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय इकाई द्वारा
आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के
प्राचार्य डॉ अवनीश कुमार मिश्र ने कहा कि आज के युग में भारत जैसे देश में
जहाँ युवाओ की संख्या सर्वाधिक है विवेकानंद जैसे मनीषियों का महत्व और बढ़
जाता है। संकायाध्यक्ष डॉ रंजना प्रियदर्शनी ने विवेकानंद को युवाओ का
प्रेरणास्रोत बताया एवं युवाओ को उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलने को
प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा नेतृत्व विकास
और व्यक्तित्व विकास पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस
अवसर पर डॉ मधुकर श्याम शुक्ल, डॉ आदित्य सिंह, डॉ संजय पाण्डेय, डॉ
श्रीकांत मिश्र, डॉ प्रतिभा सक्सेना, डॉ अर्चना गर्ग, दीपक दीक्षित, अमिता
रस्तोगी इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में
हेमंत सक्सेना, रजत वर्मा, व्याख्या सक्सेना, सानू त्रिवेदी, सृष्टि
गुप्ता, शिवा, गरिमा पाण्डेय, अरविन्द रोहित इत्यादि स्वयंसेवियों का
योगदान रहा। अंत में अधिकारी डॉ शालीन कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।
युवा दिवस के रूप से मना स्वामी जी का जन्मदिवस
जनवरी 13, 2015
0