रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
जिला प्रशासन की कई बार की चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं हुआ। मंगलवार सुबह जब जिला प्रशासन ने एक बार फिर एनाउंस कराया तो अतिक्रमणकारियों ने उसे हवा में उड़ा दिया, लेकिन जब प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंच गए तो अतिक्रमणकारियों के चेहरे से हवाइयां उड़ने लगीं। प्रशासन ने पूरी सख्ती के साथ गोविंदगंज रेलवे फाटक से लेकर सदर चौराहे तक दोनों ओर नालियों तक किया गया अतिक्रमण ढहा दिया।
जिला प्रशासन ने करीब 15 दिन पहले गोविंदगंज के अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी कर दिया था, समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कराया गया कि सड़क के दोनों तरफ नाली तक अतिक्रमण हटा लें वर्ना प्रशासन कार्रवाई करेगा। इस बीच अधिक ठंड पड़ने के कारण अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान जारी नहीं किया जा सका। आज सुबह 10 बजे जिला प्रशासन ने गोविंदगंज में एनाउंस कराया कि जो लोग नालियों पर अतिक्रमण किए बैठे हैं वह अपना अतिक्रमण तोड़कर हटा लें। लेकिन इस चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। अतिक्रमणकारी इसे प्रशासन की कोरी भभकी समझ रहे थे। लेकिन अपरान्ह करीब तीन बजे सिटी मजिस्ट्रेट कमलेश कुमार द्विवेदी व सीओ सिटी राजेश्वर सिंह भारी पुलिस फोर्स लेकर गोविंदगंज जा धमके। उनके साथ जेसीबी के साथ ट्रैक्टर ट्राली भी था। शुरूआत गोविंदगंज से हुई। सबसे पहले डा. त्रेहन का नाली पर बना निर्माण ढहाया गया। इसके बाद सदर चौराहे तक जेसीबी लगातार चलती ही रही। हालांकि इस बीच कई बार अतिक्रमणकारियों ने लामबंद होकर प्रशासन की कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। इस बीच एक बंद पड़े मकान का अतिक्रमण नहीं तोड़ा गया। इस मकान का काफी हिस्सा नाली पर बना था, लेकिन प्रशासन ने उसे छुआ तक नहीं।
अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैद्य निर्माण को ढहाया
जनवरी 06, 2015
0