Type Here to Get Search Results !

राठौर समाज की पांच सदस्यीय समिति गठित

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
 
श्री पदमवंशीय राठौर मेवाडा (तेली) समाज की विशेष बैठक गुरूवार रात्रि को 8.30 बजे स्थानीय राठौर समाज की धर्मशाला में संपन्न हुई। बैठक में पूरे समाज के सदस्यगणों ने बढ चढकर भाग लिया। बैठक में समाज के सर्वांगिण उत्थान के लिये समय-समय पर किये जाने वाले कार्यो की रूपरेखा पर चर्चा के साथ ही समाज को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिये नवीन कार्यकारिणी के गठन पर भी आम राय व्यक्त की। समाज के कोषाध्यक्ष कैलाश हेमराज राठौर द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया, जिसे समाजजनों ने करतल ध्वनि के साथ पारित किया। पूर्व अध्यक्ष द्वारा बैंक की पास बुक, चैक बुक नही दिये जाने को लेकर भी चर्चा की गई तथा इस पर समाजजनों ने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।


 
नवगठीत कार्यकारिणी
श्री पदमवंशीय राठौर मेवाडा (तेली) समाज की नवगठीत कार्यकारिणी

बैठक में सर्वानुमति से यह तय किया गया कि पूर्व निर्वाचित अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी का समय पूरा हो जाने के कारण पद मुक्त समझा जाए तथा समाज संचालन के लिये वैकल्पिक रूप से एक समिति का गठन किया जाए, जो समाज के हित में समाज के सभी कार्यो का सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ संचालन करेगें। इस प्रस्ताव को भी सर्वानुमति से मान्य किया गया कि श्री पदमवंशीय मेवाडा राठौर समाज का बैंक अकाउंट अलग से खुलवाया जाकर व सभी भुगतान चेक के माध्यम से किए जाएं। इसके लिये समाज के सभी सदस्यों ने एक मत होकर 5 सदस्यीय समिति का गठन किया जिसमें महेश रणछोडलाल राठौर, दिनेश राधुजी राठौर, राजकमल मांगीलाल राठौर, जितेन्द्र रमेशचंद्र राठौर एवं कैलाश हेमराज राठौर को शामिल किया गया। जिसमें तीन पदाधिकारियों के संयुक्त हस्ताक्षर से बैंक खाते के संचालन किये जाने का निर्णय लिया गया। समाज के सदस्यों का कहना था कि समाज को गति प्रदान करने तथा इसे एक अनुकरणीय संगठन बनाकर समाज के हित में कार्य करने के लिये यह पांच सदस्यीय समिति जब तक समाज के विधिवत निर्वाचन नही हो जाते तब तक पूरी जिम्मेवारी के साथ अपने कर्तव्यों का संपादन करने के लिये अधिकृत रहेगें। इस अवसर पर समाज के सरंक्षक रणछोडलाल राठौर, रमेशचन्द्र राठौर के अलावा मांगीलाल राठौर, सागरमल राठौर, मगनलाल राठौर, शांतिलाल राठौर, जगदीश राठौर, शंकरलाल राठौर, मोहनलाल राठौर, कीर्तिष राठौर, प्रकाश राठौर, बाबुलाल राठौर, विशाल राठौर, महेश राठौर, संतोष राठौर, राजेन्द्र राठौर, देवेन्द्र राठौर, रामनाथ राठौर, प्रवीण राठौर, कमलेश राठौर, कालुराम राठौर, रोहित राठौर सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.