रेलिक रिपोर्टर, कानपुर.
श्री
धर्मादा किराना कमेटी कानपुर द्वारा संचालित आरोेग्यम चिकित्सालय पर
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकडों लोगों ने
नेत्र परीक्षण कराकर उचित उपचार प्राप्त किया।
डा. जवाहर लाल रोहतगी स्मारक
नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों द्वारा नेत्रों का परीक्षण
किया गया तथा कई लोगों को मोतियाबिन्द के आॅपरेशन हतु चयनित किया गया।
कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्त ने बताया कि गरीबों की सहायता व सुविधा
के लिए हर माह विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन
किया गया जाता है। इस अवसर पर मोती लाल अग्रवाल, महेन्द्र ओमर, राजेन्द्र
अग्रवाल, देवी प्रसाद केसरवानी, राकेश अग्रवाल, सुरेश चन्द्र गुप्त आदि लोग
मौजूद रहे।
धर्मादा किराना कमेटी द्वारा नेत्र शिविर आयोजित
जनवरी 07, 2015
0
Tags