रेलिक रिपोर्टर, कानपुर.
अधोग
व्यापार मण्डल के तत्वाधान में सिंघाडा पर राज्य सरकार द्वारा लगाये गये
मण्डी शुल्क को हटाये जाने की मांग हेतु पुरजोर प्रदर्शन किया गया, जिसमें
सिंधाडा व्यवसायी ने खुलकर विरोध किया।
व्यापारी सिंघाडा पर मण्डी शुल्क
मंजूर नही के नारे लगा रहे थे तथा उनका व किसानों का कहना था कि सिंघाडा
केवल फलाहार हेतु किया जाता है और नगण्य भाग में पैदा होता है जिसपर किसी
भी प्रकार से राज्य सरकार द्वारा सहायता नही प्रदान की जाती है। इस पर किसी
तरह का शुल्क लगाना संविधान निर्माण के समय किये गये वादे की अवहेलना है।
मण्डल अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि सिंघाडा पर किसी भी कीमत पर मण्डी
शुल्क नही स्वीकार किया जायेगा तथा व्यापारी किसी भी प्रकार से इसके
बर्दास्त नही करेगा जिसके लिये सभी लामबंद है। इस अवसर पर आशोक राठौर, माला
पण्डा, सुरेश राठौर, संजय शुक्ला, अनिल निषाद, आनन्द गुप्ता, संतोष कुमार,
रोशन लाल, शिवकंठ साहू, सुमित पाण्डे आदि मौजूद रहे।
सिघांडा पर लगे मण्डी शुल्क को हटाने किया प्रदर्शन
जनवरी 07, 2015
0
Tags