Type Here to Get Search Results !

देश और समाज की प्रगति में महिलाओं का खास योगदान

रिन्की थामस, भोपाल.

किसी भी देश, प्रदेश, समाज या परिवार को विकसित करने में महिला का अहम योगदान होता है। यह बात भोपाल के आर्चबिशप डॉ. लियो कार्नेलियो ने माता मरिया समिति की ओर से आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। 


देश और समाज की प्रगति में महिलाओं का खास योगदान
न्यू असम्प्शन चर्च भोपाल में माता मरिया समिति की ओर से आयोजित सम्मेलन में आर्चबिशप डॉ. लियो कार्नेलियो ने कहा

 उन्होंने कहा कि सामजिक जीवन में नारी मां, बहन, पत्नी बेटी के रूप में होती है, इसलिए हमें इन सबका आदर करना चाहिए। समाज के उत्थान में नारी का अहम योगदान होता है। इसके लिए उसमें दृढ़ संकल्प, आत्म विश्वास का होना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, जीजाबाई जैसी महान महिलाओं का उदाहरण भी दिया।
सम्मेलन में महिलाओं के समाज में योगदान पर चर्चा करते हुए और उन्हें प्रोत्साहन देने जैसे मुद्दो पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। न्यू असम्प्शन चर्च द्वारा महिलाओं का देश और समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान को प्रदर्शित करते हुए एक नाटिका का प्रदर्शन किया गया। वहीं कैरोल सिंगिंग कोलार और अन्य चर्चों द्वारा की गई। इस मौके पर उपस्थित फादर मैथ्यू, वीसी विकार जनरल देश की आबादी का आधा हिस्सा कही जाने वाली महिलाओं का देश और समाज की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है। वर्तमान में महिलाओं ने चूल्हे से लेकर बच्चों के पालन-पोषण तक कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुये कोई कसर नहीं छोड़ी है। कार्यक्रम का संचालन सिस्टर कैथरीन और सिस्टर अलीस एक्का द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.