निशा राठौर, झाबुआ.
पत्रकार मित्र मंडल द्वारा 31 दिसंबर को यादगार बनाने के लिए झाबुआ के हृदय स्थल कहे जाने वाले राजवाड़ा चौक पर गुजरात के कलाकारों द्वारा भव्य आर्केस्ट्रा का आयोजन किया। साथ ही जिले के वरिष्ठ कलमकारों का सम्मान भी किया। आयोजन में गुजरात के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत तरानों के साथ ही आकर्षक डांस की प्रस्तुतियां दीं, जिसे नगरवासियों द्वारा सराहा गया। आयोजन का शुभारंभ रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद दिलीप सिंह भूरिया द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
नव वर्ष के आयोजन में किया गया वरिष्ठ कलमकारों का सम्मान
सांसद दिलीप सिंह भूरिया ने किया रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ
पत्रकार मित्र मंडल ने जिले के वरिष्ठ कलमकार जिन्होने कभी कठिन परिथतियों में निर्भीक पत्रकारिता की तथा जिन्होंने जिले की पत्रकारिता को कई आयाम दिए, जो दिवग्ांत हो चुके है उनके परिवार को एवं जो अभी भी कलम थामे हुए पत्रकारिता की राह पर निरतंर चल रहे है, ऐसी महान् विभूतियों का अंचलवासियों के समक्ष साल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठों बुजुर्ग कलमकारों को नगर वासियों के बीच सम्मानित करने के पीछे आयोजनकर्ताओं की मंशा नगरवासियों के बीच सदैव उनकी पहचान बनी रहे साथ ही नई युवा पीढ़ी जो अभी-अभी पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा है उनके लिए एक प्रेरणा हो। कार्यक्रम के अवसर पर राणापुर, रजला, पारा, थांदला, कल्याणपुरा, पेटलावद, रंभापुर, मेघनगर, रायपुरिया, बामनिया आदि जिले भर से पधारे कलमकारों का भी पुष्प मालाओं से सम्मान किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष चेतना पटेल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र जैन, पूर्व विधायक जेवियर मेडा आदि उपस्थित थे।
विदित हो कि 2014 के अलविदा करने तथा नया साल 2015 के आगाज को लेकर जिले में पत्रकारों ने पहली बार नगर वासियों के मनोरंजन को लेकर इतना बड़ा भव्य आयोजन किया, जिसे लेकर नगवासियों द्वारा आयोजनकर्ताओं की भुरी-भुरी प्रशंसा कर रहे है। समारोह के सफल होने पर पत्रकार आलोक द्विवेदी, महेश राठौर, हरीश यादव, नरेन्द्र राठौर, हेमेन्द्र पंवार, अमित शर्मा, प्रवीण सोनी, विजय शर्मा, श्याम त्रिवेदी, पीटर बवेरिया, शरत शास्त्री, मुकेश मेहता, कलसिंह भूरिया आदि ने नगरवासियों का आभार माना।
हजारों अंचलवासियों के सामने इनका किया सम्मान
जिले के वरिष्ट पत्रकार और साहसी कलम के धनी स्व. यशवंत घोडावत, स्व. कन्हैयालाल पंवार, स्व. सुभाष बाफ ना बामनियां के साथ ही वर्तमान में कलमकारों को मार्ग दर्शन कर रहे लक्ष्मीनारायण पाठक,
पूरणमल जैन, कांतिलाल शाह आदि का शाल श्रीफ ल और प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया।
पत्रकार मित्र मंडल द्वारा आयोजित आर्केष्ट्रा में रंगा शहर
जनवरी 01, 2015
0
Tags