रेलिक रिपोर्टर, पारा/झाबुआ.
स्थानीय शाकउमावि में वर्ष 2014-15 को रजत जयंती वर्ष की वर्षगांठ के रुप में स्रेह सम्मेलन के साथ मनाया। तीन दिनो तक चले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने प्रतिभा की छटा बिखेरी व दर्शकों की खुब तालियां बटोरी।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहिनी श्रीवास्तव (सहायक आयुक्त) विशेष अतिथि आसीम प्रसाद (गेल महाप्रबंधक झाबुआ) तथा अध्यक्षता ज्ञानेन्द्र ओझा (शिक्षा अधिकारी झाबुआ) ने की। वार्षिकोत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बालिकाओं द्वारा बडी संख्या में भाग लेकर आकृर्षक नृत्य व नाटिकाओं की प्रस्तुति दी गई, जिसकी दर्शको ने सराहना की। समापन मुख्य अतिथि श्याम पाटीदार (शाखा प्रबंधक बीओबी पारा), अध्यक्षता गणेशचंद्र यादव (चौकी प्रभारी) तथा विशेष अतिथि संकुल प्राचार्य लालमणीसिंह एलाडी ने किया। वार्षिकोत्सव के तहत बालमेला, रांगोली, सलाद, विज्ञान प्रदर्शनी, फेन्सी ड्रेस, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल कूद सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। संचालन व प्रतिवेदन का वाचन कलं संह डावर ने किया। आभार प्रभारी प्राचार्य गुलाबसिंह डावर ने माना।
स्रेह सम्मेलन का हुआ समापन
जनवरी 11, 2015
0