रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
मध्यप्रदेश राज्य बाक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी आशा रोका, अंजली और श्रृति यादव आज अपने कोच रोशनलाल के साथ सर्बिया के लिए रवाना हुई। यह खिलाड़ी सर्बिया में 11 से 17 जनवरी 2015 तक चतुर्थ नेशन्स कप में भागीदारी कर अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगी। बॉक्सर खिलाड़ियों को प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सर्बिया में सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी।
बॉक्सिंग खिलाड़ियों को खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दी शुभकामनाएं
खेल मंत्री ने आशा रोका, अंजली एवं श्रृति यादव से सर्बिया नेशन्स कप की तैयारी की सिलसिलेवार जानकारी हासिल की और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। कोच रोशनलाल ने बताया कि यूथ केटेगरी में आशा रोका (51 किलो भार वर्ग) और जूनियर केटेगरी में अंजली (46 किग्रा) एवं श्रृति यादव (63 किग्रा) का चयन हुआ है। तीनों खिलाड़ियों ने साई में 1 दिसम्बर 2014 से 7 जनवरी 2015 तक आयोजित राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। सर्बिया में आयोजित नेशन्स कप में 26 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें अल्जीरिया, बेल्जियम, भारत, बोस्नीया, बुलगारिया, क्रोशिया, सायप्रस, चैक रिपब्लिक, इंग्लैण्ड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, न्यूजीलैण्ड, पोलेण्ड, नीदरलैण्ड, मास्को, मांटेंग्रो, कजाकिस्तान, स्पेन, इटली, रोमानिया, स्लोवेनिया, स्लोवाकिया, रूस और सर्बिया शामिल है।
सर्बिया में आशा, अंजली, श्रृति दिखाएंगी बॉक्सिंग में जौहर
जनवरी 08, 2015
0
Tags