जमीर सिददीकी, मुंबई.
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा के टर्मिनल 2 के पुरुष शौचालय की दीवार पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के नाम से 10 जनवरी तक हमला करने का पोस्टर चिपका मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हवाई अडडे पर 10 जवनरी को हमला करने की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
जांच एजेंसियों के अनुसार हवाई अडडे के अंदर टर्मिनल 2 स्थित पुरुष टॉयलेट की दीवार पर पैन से लिखा एक पोस्टर (नोट) चिपकाया हुआ मिला, जिसमें 10-01-2015 लिखकर हमले की धमकी दी गई है। हवाई अडडे के अंदर आईएसआईएस के इस मैसेज के बाद खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हो गई है। हवाई अडडे की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान अब उस एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए हैं ताकि दोषी व्यक्ति का पता लगाया जा सके। वहीं, हाउस कीपिंग में तैनात कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
टर्मिनल आगमन गेट के पास होने के कारण संभावना जताई जा रही है कि धमकी भरा पोस्टर चिपकाने का काम उसी शख्स का हो सकता है जो किसी उड़ान से यहां पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस पोस्टर को मंगलवार शाम को पाया गया, जिसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों ने इस बाबत मुंबई पुलिस को सूचना दी। यह धमकी भरा पोस्टर उस समय सामने आया जब शहर की पुलिस गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरत रही है। चिंता की बात यह भी है कि जो चार भारतीय युवक इस्लामिक स्टेट में शामिल हुए थे वो भी मुंबई के निकट थाने क्षेत्र के थे। अब इस बात की आशंका गहरा गई है कि इस्लामिक स्टेट के नेटवर्क के तार इस शहर से जुड़े हैं और वे सक्रिय हैं। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये किसी की शरारत है या सच में कोई आतंकी साजिश।