Type Here to Get Search Results !

करंट लगने से बिजली कर्मचारी घायल

लाइन जोड़ने के दौरान करंट लगने से गंभीर घायल होने पर जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर
रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

 
विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत केबल आदि का विस्तार किया जा रहा है जिसके लिए ठेकेदार मजदूरों से कार्य करवा रहे है। ग्राम पांडाझिर के पास ठेकेदार के पास कार्य कर रहे मजदूर द्वारा लाइन जोड़ते समय करंट लग जाने से वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत होने से उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर कर दिया गया। 


  करंट लगने से बिजली कर्मचारी घायल
ग्राम खिरिया सुकलराय निवासी महेश कुशवाहा पुत्र धनसिंह कुशवाहा बिजली कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर के पास विद्युत खम्बे खड़े करने व केबल आदि डालने का कार्य करता है। सोमवार की शाम करीब 6 बजे वह ग्राम पांडाझिर के पास केबल डालने के बाद उसे जोड़ने का कार्य कर रहा था तभी उसे करंट लग जाने से उसके हाथ पैरों में घाव हो गए। आनन फानन में उसको निजी वाहन से रात करीब सात बजे सिविल अस्पताल लाया गया और ठेकेदार द्वारा उसके परिजनों को बुलवा लिया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायसेन रेफर कर दिया गया। मुकेश के परिजनों द्वारा घटना की रिपोर्ट नही की जाकर ठेकेदार से उपचार कराने के लिए कहा जिसके कारण पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। किसी के जरिए पुलिस को सूचित करने पर एसआई सीबी तिवारी अस्पताल पहुंच गए लेकिन मरीज की हालत देखते हुए सूचना दर्ज कर उसे रायसेन जाने दिया गया।

एसआई सीबी तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना डाक्टर ने नहीं दी। अज्ञात फोन पर सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे, लेकिन मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे रवाना कर सूचना दर्ज की जाकर रायसेन कोतवाली को सूचित कर दिया गया था। इस पर रायसेन अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने बयान आदि दर्ज किए है। करंट किसकी लापरवाही से लगा, इसकी जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.