रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
झाबुआ से 32 किमी दूर कैथोलिक चर्च मोहनकोट में उमरी माता मां मरियम का पर्व धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य याजक कैथोलिक डायसिस झाबुआ के चांसलर पीटर खराडी थे। मुख्य प्रवचक रफएल वसुनिया ने अपने प्रवचन में कहा कि हम हमारे हृदय में प्रभु यीशु एवं मां मरियम को प्रथम स्थान दें तथा हमारा व्यवहार दूसरों के प्रति प्रेम भरा हो अगर हमारा व्यवहार एक दूसरे के प्रति प्रेमपूर्वक नही तो हमें होने का कोई अर्थ नही है। माता मरियम हर समय अपने मन में विचार करती थी कि ईश्वर मुझसे क्या चाहता है हम भी ईश्वर के वचनों पर विचार करते हुए उन वचनों पर चलें तभी हमारा जीवन सफल माना जाएगा।
उमरी माता ग्रोटो पर्व धूमधाम से मनाया
जनवरी 12, 2015
0
Tags