रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की बैठक संपन्न हुई, बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शामिल होकर अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए। ट्रस्ट द्वारा झाबुआ की दो प्रतिभावान छात्रा मृणाली झरबडे व हर्षिता गेहलोद को प्रतिभा सम्मान अलंकरण से सम्मानित किया गया।
मृणाली झरबड़े ने भारत नाट्यम लोक नृत्य विद्या में लोक संस्कृति पर्व पर मप्र में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं हर्षिता गेहलोद ने जापान में आयोजित जैनेसिस प्रोग्राम में मप्र की ओर से राष्टÑ का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही पिछले वर्ष कक्षा 10वीं में मप्र की प्रावीण्य सूची में छटवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। प्रतिभा सम्मान अलंकरण का आयोजन अजय रामावत एवं सुधीर कुशवाह ने किया। इस अवसर पर संजय जैन, घनश्याम भाटी, अब्दुल रहीम, अजय पंवार, राजेन्द्र सोनी कमलेश जायसवाल, दिनेश भिड़े, लोकेन्द्र सोलंकी एवं प्रतिभावान छात्राओं के परिजन उपस्थित थे।
प्रतिभा सम्मान अलंकरण से दो छात्रा सम्मानित
जनवरी 03, 2015
0