त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण में 13 जनवरी को मतदान होगा। जिसमें पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के सदस्यों हेतु मतदान किया जावेगा।

6 बूथों पर होगा मतदान
ग्राम पंचायत बामनिया के सचिव राजेन्द्रसिंह रेड्डी ने बताया की बामनिया ग्राम पंचायत के कुल 3721 मतदाता जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। बामनिया में कुल 6 बूथ बनाए गए है जिसमें दो बूथ शा. बालक उमावि, तीन बूथ शा. कन्या उमावि में एवं एक बूथ बालक प्राथमिक विद्यालय में बनाया गया है।