राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत टीटी नगर स्टेडियम परिसर में राज्य स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता (चतुर्थ समूह) का सोमवार को समापन हुआ।
खो-खो में इन्दौर संभाग की महिलाओं को मिला विजेता का खिताब
समापन समारोह में संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने विजेता एवं उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया। कबडडी में जबलपुर संभाग विजेता और नर्मदापुरम संभाग उप विजेता बना।
तीसरे स्थान पर कबडडी में इंदौर, खो-खो में जबलपुर और वालीबाल में उज्जैन संभाग रहा।
टीटी नगर स्टेडियम के मार्शल आर्ट हॉल में आयोजित समापन समारोह में खेल संचालक उपेन्द्र जैन ने विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
उन्होंने प्रतियोगिता में सहभागी खिलाड़ियों से कहा कि खेलों में जीत-हार होती है इसलिए हारने पर निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आगे की प्रतियोगिताओं में जीतने की तैयारी रखना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों में नियमित अभ्यास और परिश्रम से सफलता मिलना सुनिश्चित है। आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए रैफरी सहित जिला खेल अधिकारियों की सराहना की। समापन समारोह में संयुक्त संचालक खेल डॉं. विनोद प्रधान के साथ ही समारोह के विशिष्ट अतिथी अर्जुन अवार्डी गिरधारी लाल यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।