Type Here to Get Search Results !

ईद मिलाद-उन-नबी पर निकाला गया जुलूस

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन ईद मिलाद-उन-नबी सल्ल. पर मुस्लिम त्योहार कमेटी के जेरे एहतमाम काजी मोहल्ले से अखाड़ो का जुलूस दोपहर तीन बजे से निकाला गया, जिसका स्थान स्थान पर स्वागत किया गया। 


  ईद मिलाद-उन-नबी पर निकाला गया जुलूस
जुलूस काजी मोहल्ला, माला फाटक, राजपूत मोहल्ला, किला, बजरिया, कबीट चौराहा, गांधी बाजार, पुराना स्टैंड, नया स्टैंड, मुर्गा मार्केट, हिदायतपुर से होता हुआ मदरसा ग्राउंड टेकरी पर पहुंचा जहां कुरआन ख्वानी के बाद तबर्रूक तक्सीम किया जाकर अखाड़े अपने अपने स्थान को वापिस हो गए। जुलूस में हिलाली अखाड़े के उस्ताद के मार्ग दर्शन में काजी मोहल्ला, मंडी,किला, बढ़ापुरा, जामा मस्जिद, मुकरबा, फाटक, लखेरा मोहल्ला, बिजली घर के पीछे, हिदायतपुर, तवेलापुरा आदि के अखाड़ो के युवा ढोलकों की थाप पर लेझमों के विभिन्न करतब दिखाते हुए चल रहे थे। डीजे की धुन पर बज रहे नातियां कलामों पर युवा थिरकते और नारे लगाते हुए शामिल हुए तथा बैंड पार्टी द्वारा बेहतरीन अंदाज में नातिया कलामों की धुनें निकालकर लोगों में जोश भर दिया। न्यू यंग मोमिन ग्रुप के युवाआें द्वारा पटाखों के जरिए फूल बरसा कर जुलूस का स्थान स्थान पर स्वागत किया। 

  ईद मिलाद-उन-नबी पर निकाला गया जुलूस
नगर पालिका के सामने नव निर्वाचित अध्यक्ष नन्हीबाई जाट के प्रतिनिधी मलखानसिंह जाट सहित पार्षदगणों ने जुलूस में शामिल अखाड़ो के उस्ताद मुस्तुफा खां पहलवान, सदर अखाड़ा अकरम पटेल, त्ंयोहार कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, ब्लाक अध्यक्ष सलीम तन्हा, खलीफा व नायब सदर अखाड़ा इरशाद पहलवान, खलीफाओं के खलीफा परवेज खां, नसीम नाना, मुन्ने खां, दुलारे पहलवान, अजीज कुरेशी, मोहम्मद पहलवान, रिजवान पहलवान, मो.युसूफ एमडी, बासिद अली, नासिर नवाब, बन्ने खां मंसूरी, पार्षद रमजान अली, मुन्ना अली, मो.इरशाद, साकिर मंसूरी, शकील बाबा, हलीम आकाश, इस्राईल पटेल, रफीक खलीफा, नईम कुरेशी, हबीब मंसूरी, शेख इकरार, मो.बावर, रिजवान खां, इस्माईल नाजिम, रफीक बाबा, अमीन मंसूरी, हसन जावेद, इरशाद पान सहित अन्य प्रमुखों का हार पहनाकर स्वागत किया। बीओआई ग्रूप द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई।
जुलूस के दौरान एसडीएम डीके सिंह, एसडीओपी गिरीश बोहरे, तहसीलदार एसएल शाक्या, नायब तहसीलदार आरएस यादव, टीआई महेन्द्रसिंह मीणा, एसआई एसबी तिवारी, शहादत अली, यूएस मिश्रा सहित स्थानीय एवं बाहरी पुलिस बल मौजूद था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.