रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
लखनऊ में 10 जनवरी को वैश्य महासम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा प्रदेश के कई बड़े मंत्री भी शिरकत करेंगे। इस महासम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान वैश्य समाज मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराएगा।
10 जनवरी को लखनऊ में होगा वैश्य महासम्मेलन
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे शिरकत
महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष किशोर कुमार वैश्य ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री तक अपनी समस्याओं से संबंधित पत्र पहुंचाने के लिए जिले भर में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। वैश्य समाज के लोग इन प्रभारियों को मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थनापत्र दे सकते हैं।
इसके लिए शाहजहांपुर नगर के दलेलगंज का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर कुमार वैश्य को, भोलागंज के प्रभारी संरक्षक रामचंद्र सिंधल, खिरनीबाग का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सचिन बाथम, मंडी प्रभारी युवा जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता, अंटा चौराहा का प्रभारी युवा नगर अध्यक्ष अनोज गुप्ता, अजीजगंज प्रभारी युवा जिला महामंत्री मनीष गुप्ता, भटपुरा रसूलपुर प्रभारी प्रधान अनीत गुप्ता, रोजा का चेयरमैन रोजा अजय गुप्ता को बनाया गया है।
इसी तरह कलान में आकाश गुप्ता व अजय गुप्ता को, मिर्जापुर में रविनेश गुप्ता को, तिलहर में प्रदीप गुप्ता ’वैलर्स और प्रदीप गुप्ता किराना स्टोर को, मीरानपुर कटरा में मोहित गुप्ता, विवेक गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता को, खुदागंज में राजेश बाथम, कृपाशंकर रस्तोगी को, पुवायां में संजय गुप्ता चेयरमैन, विनायक अग्रवाल, पंकज गुप्ता को, खुटार में चेयरमैन पति लक्ष्मण गुप्ता, अनिल गुप्ता व संजीव गुप्ता को, जलालाबाद में अनुज गुप्ता गैस एजेंसी वाले, अजय गुप्ता सभासद पति, आदर्श गुप्ता उर्फ सानू को तथा अल्हागंज में अशीष गुप्ता व प्रदीप गुप्ता को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कुछ समय पहले केंद्र सरकार को यूपी के 18 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें शाहजहांपुर को नजरंदाज कर दिया गया। उन्होने कहा कि उन्होने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि शहीदों की नगरी शाहजहांपुर का नाम पूरे देश में सम्मान से लिया जाता है, इस शहर को भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाए।
वैश्य समाज मुख्यमंत्री के समक्ष रखेगा अपनी समस्याएं
जनवरी 05, 2015
0