रेलिक रिपोर्टर, कानपुर.
कानपुर नगर, मुखबिर की सूचना पर झकरकटी बस स्टैण्ड से अभियुक्त जीवन महतो व मयंक बाजपेयी को क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश कुमार गौड व उनकी टीम द्वारा कल भारी मात्रा में चरस सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया कि पकडे गये अभियक्त नेपाल से चरस लाकर शहर में उसकी बिक्री करते हैै। थाना बाबूपुरवा में दोनो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि जीवन महतो पुत्र नन्दलाल ग्राम खैरागढ बिहार व हालिया मोहल्ला पिरारीचौक धनुपा नेपाल का तथा मयंक बाजपेयी रूरा कानपुर देहात तथा वर्तमान में गडरियन पुरवा में रहता है। अभियुक्तों के पास से आधा-आधा किलो चरस व नेपाली करेंसी बरामद की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में अखिलेश गौड, राजदेव, प्रदीप सिंह, संजय सिह, पूनम अवस्थी, अर्जुन सिंह, ब्रजवीर सिंह, क्षेत्रपाल सिंह आदि अन्य लोग शामिल रहे।
चरस सहित दो अभियुक्त पुलिस ने दबोचे
जनवरी 07, 2015
0
Tags